शासन ने सभी जिलाधिकारी को ई-घरौनी, खतौनी की सुविधा को बेहतर तथा जनपद की सभी अस्थाई गौशाला को बेहतर बनाने के निर्देश दिए थे, जिस पर प्रदेश के जालौन जनपद सहित के 7 जिलों के जिलाधिकारी ने तय समय सीमा के अंदर बेहतर किया, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व परिषद के चेयरमैन डॉक्टर रजनीश दुबे द्वारा सभी जिलाधिकारी को सम्मानित किया जाएगा, जिसके लिए मंगलवार को इसकी घोषणा की गई, जल्द ही जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय को लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा।
बता दे कि शासन ने प्रदेश के 75 जिलों के जिलाधिकारी को ई-घरौनी, खतौनी को सुविधा अनुसार करने तथा अस्थाई गौशाला को बेहतर बनाने का काम दिया था, साथ ही उन्हें एक समय सीमा भी दी थी, जिसको लेकर प्रदेश के सभी जिलाधिकारी द्वारा काम कराया जा रहा था। जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय सहित प्रदेश के 7 जनपदों के जिलाधिकारी द्वारा ई घरोनी, खतौनी, अस्थाई गौशाला को बेहतर किया गया, घरौनी और खतौनी को शत प्रतिशत बनाने का काम पूरा हो गया, साथ ही लोगों को खतौनी और घरौनी सुविधा अनुसार मिलने लगी है। जालौन के डीएम ने जनपद में बनी अस्थाई गौशालाओं को बेहतर बनाया गया, उसमें गोवंशों को भूसे पानी तथा उनके छायादार स्थान को बनाया गया, इसके अलावा गौशाला में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, जिससे इन गोवंशों को सही से निगरानी रखी जा सके, उनके द्वारा किए गए बेहतर काम के लिए राजस्व परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर रजनीश दुबे द्वारा जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के साथ सहारनपुर, रामपुर, सुल्तानपुर आगरा, मिर्जापुर और उन्नाव के डीएम को भी जल्द लखनउ में सम्मानित किया जाएगा।