जालौन में झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार में सवार लखनऊ के रहने तीन लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, आवाज ,सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पिरोना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों का इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से मोंठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
घटना एट कोतवाली क्षेत्र के झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित ग्राम पिरोना की है। यहां UP 32 LM 1258 कर पिरौना ओवरब्रिज के ऊपर से निकल रही थी तभी कार को चला रहे चालक को अचानक नींद आ गई और उसका संतुलन बिगड़ गया, जिस कारण कार पिरोना ग्राम के ओवर ब्रिज के डिवाइडर से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार की आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए।
टक्कर की आवाज सुनकर गांव के लोग ओवरब्रिज पर पहुंचे, जहां उन्होंने कार में घायल सभी लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पिरोना चौकी के प्रभारी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने तीनों को हाईवे की एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए है मोंठ के स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जिसमें दो को ज्यादा चोट आई, बाकी एक को हल्की चोट है।
बताया गया कि जिस कार का एक्सीडेंट हुआ, उसमें दीपक शुक्ला (32 वर्ष) पुत्र विनोद शुक्ला, सौरभ शुक्ला (34 वर्ष) पुत्र अनिल शुक्ला निवासी मुड़िया नगर लखनऊ और निरंजन पुत्र अरविंद निवासी पटना सवार थे, जो उज्जैन से महाकाल के दर्शन करके लखनऊ जा रहे थे, तभी कार चला रहे चालक को नींद आ जाने के कारण हादसा हुआ।




