जालौन में voiceofhind.in की खबर का बड़ा असर हुआ है, voiceofhind.in द्वारा एट के कोंच तिराहे पर स्थित लल्लू होटल के संचालक द्वारा लोगों स्वास्थ्य से किए जा रहे खिलवाड़ को लेकर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित थी, खबर का संज्ञान लेते हुए जालौन के खाद्य विभाग के अभिहित अधिकारी जतिन कुमार के नेतृत्व में खाद्य विभाग के लोगों द्वारा छापेमारी की गई, जहां खाद्य विभाग द्वारा मिठाईयां, दूध, दही, सब्जी, रायता तथा समोसे के मसाले का सैंपल लिया गया, साथ ही दुकान संचालक को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यदि खुले में मिठाई बेची गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दे कि रविवार को voiceofhind.in ने खबर प्रकाशित की थी, जिसमें एट के कोंच तिराहे पर स्थित लल्लू होटल के संचालक द्वारा ग्राहकों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था, जहां बिना साफ सफाई के मक्खी मच्छर डली हुई मिठाइयों को ग्राहक को खिला जा रहा था, जिसमें ग्राहक कर गुलाब जामुन में मक्खी और रसगुल्ले में मच्छर निकला था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
इस खबर के प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद खाद्य विभाग में इसका संज्ञान लिया और जालौन के अभिहित अधिकारी जतिन कुमार के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम एट के कोंच तिराहे पर संचालित लल्लू होटल पर छापेमारी करने सोमवार को पहुंची, खाद्य विभाग द्वारा की गई छापेमारी को देखकर लल्लू होटल में काम करने वाले कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मिठाई, दूध, दही, रायता, सब्जी तथा समोसे के मसाले का सैंपल लेते हुए उसे एकत्रित किया, साथियों से जांच के लिए लैब में भेज दिया।
खाद्य विभाग के अभिहित अधिकारी जतिन कुमार ने बताया कि होटल का संचालन करने वाले मनोज को कड़े निर्देश दिए गए हैं, साथ ही दुकान से मिठाईयां, दूध, दही आदि का सैंपल लिया गया है, साथ ही होटल संचालक को निर्देश दिए हैं, यदि दुकान में साफ सफाई नहीं रखी गई तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, वहीं उन्होंने बताया कि नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है फेल होने पर खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।




