जालौन में संदिग्ध हालत में एक युवक ने गांव के बाहर लगे नीम के पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर उससे लटककर आत्महत्या कर ली, इस घटना के बारे में तब जानकारी हुई, जब गांव के लोग सुबह घूमने के लिए गए हुए थे, जहां उन्होंने तालाब के पास युवक को फांसी पर झूलता हुआ देखा, तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
घटना कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हाजीपुरा ग्राम की है। जहां सोमवार सुबह ग्रामीण घूमने के लिए गए हुए थे, जब वह गांव के बाहर से निकल रहे थे, तभी उनकी नजर गांव के बाहर बने तालाब के पास लगे नीम के पेड़ पर गई, जहां उन्होंने रस्सी से लटक रहे युवक के शव को देखा तो उनमें हड़कंप मच गया, नजदीक जाने पर ग्रामीणों ने जब उस युवक को देखा तो उसकी पहचान कप्तान चौधरी 30 वर्ष निवासी ग्राम हाजीपुर के रूप में की, युवक का शव पेड़ पर लटके होने की जानकारी मिलने पर उसके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने उसको फंदे पर झूलता देखा कोहराम मच गया, वही ग्रामीणों ने उसकी सूचना पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके आई, जिसमें मृतक युवक शव को नीचे उतारा और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, बताया गया है कि देर रात को युवक घर से यह कहकर निकला कि वह बाहर घूमने जा रहा है, तभी उसने गांव के बाहर आकर रस्सी का फंदा गले में डालकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।




