जालौन में लूट की सनसनी खेज वारदात सामने आई है। जहां व्यापार करने के बाद लाखों रुपए लेकर आ रहे एक भैंस व्यापारी के साथ चार बदमाशों ने मारपीट करते हुए उसकी नगदी छीन ली, साथ ही मोटरसाइकिल लेकर भी बदमाश मौके से रफूचक्कर हो गए, इस घटना की जानकारी पीड़ित व्यापारी ने पुलिस से की, जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।
घटना सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम मलथूआ श्रमदान के पास की है। सिरसा कलार थाना कस्बे के रहने वाले शमी खान ने थाने में जाकर थाना प्रभारी को शिकायत की पत्र देते हुए बताया कि वह बुधवार की रात लगभग 8:30 बजे कालपी से अपने घर सिरसा कलार की ओर आ रहा था, वह रास्ते में मलथुआ श्रमदान के पास पहुंचा, तभी बाइक पर सवार होकर चार अज्ञात बदमाश आए और रास्ते में बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल को रोक लिया, साथ ही उसकी मारपीट की, इस दौरान बदमाशों ने व्यापार करके अपने साथ लेकर आ रहे उसके 1 लाख 45 हजार रुपए की नगदी छीन ली, साथ ही मारपीट करके के बाद उसकी मोटर साइकिल भी लूटकर भाग गए।
इस मामले में सिरसा कलार थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश बहादुर सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी, साथ ही उन्होंने बताया कि आसपास लगे कैमरों में इस घटना की खोजबीन की जा रही है।