जालौन में शुक्रवार देर शाम को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक 4 साल बाद उरई के कलेक्ट्रेट सभागार में उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी और अध्यक्ष श्यामबाबू शर्मा की मौजूदगी में संपन्न हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पास किया गया, साथ ही एक मिनी स्टेडियम, कबड्डी के लिए मैट, दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए खेल उपकरण तथा अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पास किया गया, साथ ही प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं को करने का भी प्रस्ताव रखा गया।
उरई के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में प्रस्ताव अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मनोज सिंह द्वारा रखा गया, जिसमें रजिस्ट्रीकृत समिति जिला खेल प्रोत्साहित समिति के स्थान पर जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति का नाम परिवर्तन किए जाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया, साथ ही समिति की आय व्यय का ऑडिट सीए से कराए जाने की स्वीकृति, समिति को नवीनीकरण कराने, समिति के नवीनीकरण हेतु व्यय की स्वीकृति, और ख्याति प्राप्त दो खिलाड़ी सदस्य को समिति में नामित करने पर तथा अन्य बिंदुओं पर जिलाधिकारी और अध्यक्ष की अनुमति से विचार विमर्श किए गए।
इस बैठक में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए खेल उपकरण किट तथा नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने पर टिकट किराया आदि की समुचित व्यवस्था कराई जाने का भी प्रस्ताव पास किया गया, इसके अलावा स्थाई सदस्य बनाने के लिए एक निश्चित धनराशि तथा स्टेडियम में टहलने वाले लोगों के लिए 500 का स्मार्ट कार्ड बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा शासन से कोंच नियुक्त करने के लिए अनुरोध तथा राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ियों के डिस्प्ले बोर्ड पर नाम पब्लिश करने का भी प्रस्ताव रखा गया।
इसके अलावा स्टेडियम में खिलाड़ियों को शुद्ध पानी मिले इसके लिए आरओ प्लांट, कबड्डी के लिए मैट साथ ही एक मिनी स्टेडियम और पुस्तकालय के लिए भी बैठक में प्रस्ताव रखा गया, इतना ही नहीं प्रतिवर्ष आने वाले आठ लाख रुपए किस खेल में क्षेत्र में खर्च किए गए हैं उसके बारे में भी विस्तार से जानकारी ली गई। इस दौरान मौजूद विधायक गौरी शंकर वर्मा ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्टेडियम अपनी निधि से बनाने की बात कही है, साथ ही हैंडबॉल प्रतियोगिता को शीघ्र से शीघ्र आयोजित करने की भी प्रशिक्षक द्वारा मांग की गई है।
वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात की गई है प्रत्येक माह इसकी बैठक आयोजित की जाएगी जिससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा सके और उनकी प्रतिभाओं को निखारा जा सके।
बैठक में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मनोज सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, सदस्य सुरेश निरंजन भैया जी, क्रीड़ा अधिकारी शैलेंद्र सिंह कुशवाहा, खेल प्रशिक्षक सुरेंद्रर कौर, तैराकी प्रशिक्षक मुकेश भारतीय, कनिष्ठ सहायक जय नारायण ओमरे सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।