जालौन में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। लखनऊ से आई टीम ने कालपी के चौरासी गुंबद के पास बने एक कबाड़ की दुकान पर छापा मारते हुए कंपनी के अवैध तरीके से खाली कराए जा रहे डीजल टैंकर और अवैध डीजल के साथ 6 लोगों को हिरासत में लिया है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप पहुंच गया। एसटीएफ ने कालपी स्थित जिस कबाड़ की दुकान पर छापा मारा है, वह सपा नेता का बताया जा रहा है।
यूपी की कानपुर क्षेत्र की एसटीएफ को सूचना मिली कि कालपी कोतवाली क्षेत्र के झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान के ढाबे और चौरासी गुंबद के समीप बने सपा नेता रफाकत अली उर्फ लाला कबाड़ी के अड्डे पर अवैध तरीके से कंपनी के डीजल टैंकर को खाली कराया जा रहा है, इस सूचना पर कानपुर की एसटीएफ टीम ने कालपी पुलिस से संपर्क किया और लोकल पुलिस टीम साथ मिलकर चौरासी गुंबद के समीप बने लाला कबाड़ी की दुकान पर छापा मारा, यहां पर एक पेट्रोलियम कंपनी का टैंकर अवैध तरीके से भारी मात्रा में डीजल खाली कर रहा था, एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से कबाड़ी की दुकान में हड़कंप मच गया और टैंकर को खाली करने वाले लोग यहां वहां भागने लगे, मगर एसटीएफ की टीम ने मौके से 6 लोगों को हिरासत में ले लिया, साथ ही मौके से पेट्रोलियम कंपनी के डीजल भरे टैंकर, एक ट्रैक्टर और एक लोडर को मौके से पकड़ा है।
एसटीएफ टीम कबाड़ की दुकान से ने डीजल भरे 15 ड्रम बरामद किया, बताया गया है रफाकत अली उर्फ लाला कबाड़ी की दुकान पर यह काम कई महीनो से चल रहा था, जहां पर अवैध तरीके से पेट्रोलियम कंपनी से डीजल और पेट्रोल उतरवाया जा रहा था और भारी मात्रा में इसकी सप्लाई आस पास इलाके में की जा रही थी, फिलहाल एसटीएफ ने बरामद किए गए डीजल टैंकर, 15 ड्रम डीजल-पेट्रोल, ट्रैक्टर और लोडर को कालपी कोतवाली में खड़ा करा दिया है।
इस मामले में कालपी के सीओ डॉक्टर देवेंद्र पचौरी ने बताया कि एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि कबाड़ी की दुकान में अवैध तरीके से डीजल पेट्रोल को टैंकर से उतारा जा रहा है, मौके से टैंकर, ड्रम, लोडर और ट्रैक्टर को पकड़ा है, साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिन पर कार्रवाई की जा रही है।