Saturday, November 15, 2025
spot_img

त्रियोदशी से लौट रहे बाइक सवार युवकों को कार सवार ने मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, औरैया से आए थे चिल्ली ग्राम

spot_img

जालौन में रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां त्रयोदशी से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को कार ने टक्कर मार दी, इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में कार सवार भी घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के अजनारी रोड़ की है। बताया गया कि औरैया जनपद के मोहल्ला बनारसी दास के रहने वाले संजीव कुमार 27 वर्ष और उसका दोस्त सुरेंद्र कुमार 30 वर्ष शनिवार शाम को डकोर थाना क्षेत्र ग्राम चिल्ली में एक त्रियोदशी में शिरकत करने आए थे, जहां से रात को दोनों दोस्त मोटरसाइकिल से उरई अपने मामा जगराम को देखने के लिए जिला अस्पताल उरई जा रहे थे।

इस दौरान जब वह लोग उरई कोतवाली क्षेत्र के अजनारी रोड से गुजर रहे थे, तभी पुलिया के पास तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी, जिसमें संजीव और सुरेंद्र बुरी तरह घायल हो गए। जबकि हादसे में टक्कर मारने वाला कार सवार भी घायल हुआ। हादसे में घायल सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया।

जहां संजीव कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि सुरेंद्र की हालत नाजुक बताई जा रही है, जैसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं हास्य की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मृतक संजीव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और हादसे की खबर उनके घरवालों को दे दी गई।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!