जालौन में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां मूंगफली उखाड़ने जा रही मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पड़ गई, यह हादसा तब हुआ, जब एक ट्रैक्टर ओवर टेक कर रहा था, तभी अचानक सड़क पर गाय आ गई, जिससे ट्रैक्टर ट्राली आगे जा रहे अल्टीनेटर लगे ट्रैक्टर से टकरा गई और ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर पलट गई। जिससे इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार लगभग दो दर्जन मजदूर घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वही हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, साथ ही सभी घायलों का उरई के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
घटना डकोर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बधौली की है। बताया गया है कि बधौली गांव के रहने वाली महिला मजदूर शिवकुमारी पत्नी राजू श्रीवास, मालिनी देवी पत्नी हरिश्चंद्र, मुन्नी देवी पत्नी मूलचंद, श्यामा पत्नी रामकुमार, पूजा पुत्री सुखदेव, रामवती पत्नी रामबिहारी, बंदी पत्नी शुगर, अर्चना पुत्री रामआसरे, जय कुंवर पुत्री हरिश्चंद्र, रजनी पुत्री शिवकुमार, परवीन पत्नी सुरेश, बरिया पत्नी कफलू, हरवी पत्नी शिवराम, फूलारानी पत्नी हर प्रसाद, कृष्ण पुत्र दुलीचंद, शुगर सिंह पुत्र गंगाराम, धनवती पत्नी धन सिंह, गुलशन पत्नी चिंतारामज़ कुसुमारानी पत्नी वृंदावन, सरोज पत्नी हरनाम देवी, बाली पत्नी शिव सिंह नर्सिंग पुत्र मुन्नालाल, चंद्रशेखर पुत्र वृंदावन, तेजराम पुत्र मांगी, धर्मेंद्र पुत्र शिव सिंह, गांव के ही एक किसान के खेत पर मूंगफली उखाड़ने के लिए जा रहे थे, जैसे ही उनका ट्रैक्टर, बधौली ग्राम के आगे पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे अल्टीनेटर लगे ट्रैक्टर ने महिला मजदूरों से भरे ट्रैक्टर ट्राली को क्रॉस किया, इस दौरान अचानक सड़क पर गाय आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्राली अल्टीनेटर लगे ट्रैक्टर में भिड़ गई और अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे यह सभी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस हादसे के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिन्होंने सभी घायलों को एंबुलेंस तथा अपने-अपने साधन से तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही उरई सर्किल के डिप्टी एसपी उमेश कुमार पांडेय के साथ अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी लेने पहुंचे।
वहीं डिप्टी उमेश कुमार पांडे ने बताया कि सभी महिला मजदूरों की हालत सामान्य है, दो की हालत गंभीर है, उनका इलाज किया जा रहा है, यह हादसा ओवरटेक तथा गाय के आ जाने के कारण हुआ है, फिलहाल सभी को मेडिकल कॉलेज में चिकित्सीय सुविधा दी जा रही है।