जालौन में गैंगरेप की सनसनी खेज वारदात सामने आई है, जहां ट्यूशन पढ़ाने वाले एक टीचर ने शादी का झांसा देकर 19 वर्षीय छात्रा के साथ अपने साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। टीचर के शादी से मुकरने और साथियों के साथ मिलकर रेप करने की शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की, जिस पर आरोपी टीचर और उसके दो साथियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया, साथ ही आरोपी शिक्षक को हिरासत में में लेकर, छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया।
मामला कुठौंद थाना क्षेत्र के एक गांव का है। एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा गांव के ही रहने वाले टीचर शनि याज्ञिक से ट्यूशन पढ़ती थी, इसी बीच ट्यूशन टीचर ने छात्रा को शादी का झांसा दिया और उसके साथ कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं, जब छात्रा ने शादी करने की बात कही तो ट्यूशन टीचर ने 31 अक्टूबर की रात को फोन करके बुलाया और अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे डराया धमकाया और सभी लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद छात्रा ने आपबीती अपनी परिजनों को बताई। यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने छात्रा के साथ मिलकर कुठौंद थाने में इस वारदात की सूचना दी, जानकारी पर पुलिस ने तत्काल BNS की धारा 70 (1) और 351 (2) की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया साथ ही इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी, वहीं छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया।
इस मामले में जालौन सर्कल के डिप्टी एसपी शैलेंद्र बाजपेई का कहना है कि थाना कुठौंद पर एक युवती द्वारा तहरीर दी गई, कि गांव के ही ट्यूशन टीचर द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है, जिसके संबन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है एवं मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।