जालौन में शनिवार शाम को आटा पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो गई, जिस पर पुलिस ने हाफ एनकाउंटर करते हुए शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिस बदमाश का पुलिस ने हाफ एनकाउंटर किया है, उसने जेल से छूटने के बाद शुक्रवार को दो सिपाहियों पर फायरिंग खुलेआम फायरिंग की थी।
यह मुठभेड़ आटा थाना क्षेत्र के चमारी नाले के पास हुई है। यहां आटा थाना पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप टीम को सूचना मिली कि शुक्रवार को उरई कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर में दो सिपाहियों पर फायरिंग करने वाला शातिर बदमाश वीरू अहिरवार अपने साथियों के साथ कालपी से झांसी भागने की फिराक में है, इस सूचना पर आटा पुलिस और एसओजी टीम ने टोल प्लाजा के पास उसका पीछा किया, मगर शातिर बादमाश बाइक से भागने लगा, जिस पर आटा थाना प्रभारी ने संकट मोचन चौकी पुलिस को इसके बारे में सूचना दी।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की गई, जहां पुलिस को देखते हुए शातिर बदमाश अपने साथियों के साथ चमारी नाले की तरफ जाने वाली सड़क पर भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग करने लगा फायरिंग देखते हुए पुलिस टीम ने बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें शातिर बदमाश वीरू अहिरवार के दाहिनी पर में गोली लग गई और घायल हो गया जबकि उसके दो अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग गए।
घायल हालत में देखते हुए उसे इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वही इस मुठभेड़ की सूचना पर जालौन की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा कालपी के सीओ अवधेश कुमार सिंह तथा कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक मौके पर पहुंचे, इन्होंने पूरे मामले की जांच की।
इस मुठभेड़ के बारे में जालौन की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उरई कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर में हिस्ट्री सीटर वीरू अहिरवार इलाके में तमंचा लहराते हुए लोगों को धमका रहा था, जिसकी सूचना पर उरई कोतवाली में तैनात दो सिपाही आलोक और सुरेश कुमार उसे पकड़ने पहुंचे थे, मगर उसने पुलिस पर फायरिंग की थी और मौके से भाग गया था, जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था।
जिस पर एसओजी टीम के साथ उरई कोतवाली की दो पुलिस टीम में लगाई गई थी और उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आटा थाना पुलिस और एसओजी को सूचना मिली और उसे पकड़ने के लिए चेकिंग की, तभी उसने पुलिस पर फायरिंग की जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हुआ, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले पंजीकृत हैं, साथ ही उसके दो अन्य साथी जो फरार है, उनकी तलाश की जा रही है।