जालौन में डीसीए द्वारा आयोजित जूनियर क्रिकेट चैंपियन लीग (जेसीसीएल) के फाइनल में उरई पुलिस लाइन रेड ने इटावा ब्लू को 38 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पुलिस लाइन ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उरई पुलिस लाइन ने 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 257 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अभिषेक सिंह ने सर्वाधिक 68 रन (7 चौके, 5 छक्के) की आक्रामक पारी खेली। यश निषाद ने 43 रन (8 चौके, 1 छक्का), ऋषि ने 41 रन (7 चौके, 1 छक्का) और श्रेयांश ने 35 रनों का योगदान दिया। इटावा की ओर से शुभ ऋषि और आर्यन ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इटावा की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद अंतिम 8 ओवरों में लड़खड़ा गई और 30 ओवर में 7 विकेट पर 219 रन ही बना सकी। टीम की ओर से ऋषि ने 82 रन और सिद्धार्थ ने 42 रन बनाए, जबकि दीपक 23 रन पर नाबाद रहे। पुलिस लाइन के शिव ने 2 विकेट चटकाए, जबकि जय, अभिषेक, यश और प्रिंस ने 1-1 विकेट लिया।
शानदार बल्लेबाजी के लिए अभिषेक सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। डीसीए सचिव विकास कुमार ने बताया कि महिला स्टेट टूर्नामेंट का फाइनल 12 फरवरी को डीसीए लखनऊ और आगरा के बीच खेला जाएगा। दोनों टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण डीसीए अध्यक्ष रविन्द्र नायक और डीआईजी झांसी केशव कुमार चौधरी करेंगे।




