धनतेरस और दीपावली के त्यौहार को देखते हुए जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा तथा क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय के साथ मिलकर शहर के व्यस्ततम बाजार का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा। शहर के भ्रमण के दौरान उन्होंने व्यापारियों से संवाद किया, साथ ही कहा कि त्योहार को देखते हुए व्यापारी जब भी रुपए निकासी करें, तो पुलिस की मदद जरूर लें, जिससे उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
शुक्रवार देर शाम को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने उरई कोतवाली पुलिस के साथ शहर के भ्रमण पर निकले, जिन्होंने आगामी त्योहार धनतेरस, दीपावली को देखते शहीद भगत सिंह चौराहा, घंटाघर, सर्राफा बाजार, बलदाऊ चौक सहित शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर भ्रमण किया, इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से भी संवाद किया और उनकी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने व्यापारियों को सुरक्षा के लिए आश्वस्त भी किया और उनसे कहा कि जब व्यापारी बैंक या दुकानों से बड़ी निकासी करें, तो पुलिस की मदद जरूर लें, जिससे उनके साथ कोई अप्रिय घटना न हो सके। उन्होंने कहा कि पुलिस ने त्योहारों को देखते हुए रोड मैप तैयार कर लिया है, पैकेट ड्यूटी भी लगा दी है, साथ ही सादा वर्दी में भी पुलिस जवान तैनात रहेंगे, जिससे त्योहार पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके।
वहीं उन्होंने शहर के भ्रमण के साथ-साथ उरई रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया और आने जाने वाले यात्रियों की भी सुरक्षा के लिए राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के पुलिस कर्मियों से बात की, इस दौरान उन्होंने जीआरपी और आरपीएफ को निर्देश दिए कि त्योहारों में ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है, इसीलिए चारों तरफ निगरानी रखें, जिससे कोई भी अराजक तत्व किसी प्रकार की खुरापात न कर सके। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वह त्योहारों को देखते हुए विशेष नजर बनाए हुए हैं, जिससे त्यौहार सकुशल संपन्न हो सके।