जालौन की कोंच तहसील से जोड़ने वाला एट कोंच संपर्क मार्ग पूरी तरह से कट गया है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और नहर की ओवरफ्लो होने के कारण पानी के तेज बहाव के कारण अस्थाई तौर से बनाया गया कच्चा पुल बह गया है, जिस कारण कोंच एट संपर्क मार्ग का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है, कच्चे पुल के पानी में बह जाने के बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर वाहनों को निकालने में लगे हुए हैं।
बता दे कि एट से भीखेपुर तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्टेट हाईवे बनाया जा रहा है, स्टेट हाईवे के निर्माण होने के कारण कोंच एट संपर्क मार्ग पर बने पुराने और जर्जर हो चुके पुल को ढहा दिया गया है, जिससे उन पुलों की जगह नया निर्माण कराया जा सके, इन पुराने पुल के ढहाए जाने से कोंच एट संपर्क मार्ग न टूटे इसके लाए पीडब्ल्यूडी द्वारा अस्थाई पुल का निर्माण कराया गया था, जिससे वाहनों का आवागमन बना रहे और लोगों को आने जाने में दिक्कत न हो।
मगर पिछले दिनों हुई लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और नहर में पानी का ओवर फ्लो होने के कारण ग्राम सतोह के पास पेट्रोल पंप के पास अस्थाई तौर पर बनाया गया पुल पानी के तेज बहाव में बह गया है, जिस कारण एट कोंच संपर्क मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है और लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पुल के टूट जाने के कारण पीडब्ल्यूडी ने इस रास्ते को बंद कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुल के पास से गाड़ियों को निकालने में लगे हुए हैं।
इस पुल के टूट जाने के कारण लोगों को कोंच से एट और एट से कोंच जाने में कठिनाई हो रही है, बड़े वाहन जिसमें बस कोंच से हरदोई-सोमई जाने के वाले मार्ग से एट के लिए जा रही है, जबकि छोटे वाहन लिए कोंच से अंडा-बैरागढ़ संपर्क मार्ग से जा रही है, जबकि एट से अमीटा बिरगुवां होते हुए कोंच आ रहे है।
वही जब इस पुल के निर्माण के मामले में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से फोन पर जानने का प्रयास किया, तो पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता ने फोन उठाया ही नहीं।