जालौन में सोमवार देर शाम को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां एक तेज रफ्तार अल्टो कार सड़क किनारे की गिट्टी धसने के कारण खंती में जा पलटी, इस हादसे में कार में सवार चार युवक घायल हो गए। हादसे को देखकर वहां से गुजरने वाले राहगीर दहशत में आ गए, जिन्होंने घटना को देख पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर मौके पर पहुंची, जिन्होंने सभी घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलते हुए जांच शुरू कर दी।
घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के जालौन-बंगरा मार्ग स्थित सर्विस रोड के पास की है। बताया गया है कि एक अल्टो कार UP 92 AA 6508 से 4 युवक सोमवार शाम को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर घूमने के लिए गए हुए थे, शाम को वह घूम कर वापस अल्टो कार से लौट रहे थे, जैसे ही वह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास जालौन-बंगरा मार्ग की सर्विस रोड़ पर पहुंचे, तभी सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के प्रयास में वह सड़क किनारे जा पहुंचे, इसी दौरान सड़क की गिट्टी धस गई, तेज रफ्तार होने के कारण कार चला रहे युवक का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे खंती में जा पलटी, जिससे उसमें सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस हादसे को देख वहां से निकलने वाले राहगीर दहशत में आ गए, तत्काल उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जालौन पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने कार में घायल पड़े चारों युवकों को बाहर निकाला और इलाज के लिए जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।
वहीं पुलिस ने खंती में पलटी कार को बाहर निकालने के लिए क्रेन को बुलाया, जहां कड़ी मशक्कत करने के बाद कार को बाहर निकाला। बताया गया जिस कार दुर्घटना ग्रस्त हुई है, वह रविंद्र पांचाल के नाम पर रजिस्टर्ड है।




