जालौन में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एक बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एमडीए अभियान की समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।
सीएमओ डॉ नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि यह अभियान जिले के केवल डकोर ब्लॉक में 10 से 25 फरवरी तक चलाया जाएगा। इसके लिए 130 टीमों का गठन किया गया है, जिनमें 260 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर तैनात किए गए हैं। इन टीमों में आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्वयंसेवी शामिल हैं। अभियान की निगरानी के लिए 26 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि फाइलेरिया रोग के उन्मूलन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दवा का सेवन ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर की उपस्थिति में ही किया जाए। ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया गया है कि वे स्वयं दवा का सेवन करके अभियान की शुरुआत करें और डुगडुगी बजवाकर ग्रामीणों को दवा खाने के लिए प्रेरित करें।
अभियान के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डकोर को 168,000 एल्बेंडाजोल की गोलियां और 412,500 डीईसी की गोलियां उपलब्ध कराई गई हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि यह दवा गर्भवती महिलाओं, गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों और एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं दी जाएगी। स्कूलों में बच्चों को प्रार्थना स्थल पर दवा का सेवन कराया जाएगा और उन्हें फाइलेरिया से बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा।