जालौन में 20 मार्च से लापता एक युवक का शव गांव के बाहर कुए में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने पुलिस को अवगत कराया। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त करते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजनों ने अपने पुत्र की हत्या की आशंका जताई है।
मामला सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम जखा की है। यहां गांव के बाहर एक युवक का शव पानी उतराता मिला। इसके बारे में तब जानकारी हुई जब किसान कुए से पानी निकाले पहुंचे, जहां पानी में शव को देख हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैली, मौके पर गांव के लोग आ गए थे और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने ही मौके पर सिरसा कलार पुलिस पहुंची, जिन्होंने ग्रामीणों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से शव को बाहर निकाला था।
उसकी शिनाख्त गांव के रहने वाले करन उर्फ पिंटू 24 वर्ष के रूप में की गई, तब पुलिस ने करन के घरवालों को भी वहां बुलाया तो उसके पिता मगन भास्कर ने उसकी शिनाख्त की और बताया कि करन बीती 20 मार्च को खेत गया था और तभी से वह लापता था। पिता ने लड़के के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है पर अभी किसी के खिलाफ पुलिस को तहरीर नहीं दी है। करन की मौत से उसकी मां संतोषी व भाई रोहित का बुरा हाल है, क्योंकि करन पुणे में काम करता था और होली से पहले अपने घर आया था।




