उरई कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय डीसीएम चालक की मौत हो गई। घटना बड़ागांव के पास की है, जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने अंगूर से लदी डीसीएम में टक्कर मार दी।
कानपुर देहात के डेरापुर गांव का रहने वाला सिराजुद्दीन उर्फ मुन्ना विभिन्न राज्यों के बीच माल ढुलाई का काम करता था। वह दो दिन पहले सोलापुर मंडी से अंगूर लेकर चकरपुर मंडी कानपुर की ओर जा रहा था। रात के समय जब उसकी डीसीएम बड़ागांव के पास पहुंची, तभी एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सिराजुद्दीन को तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे में डीसीएम का क्लीनर आलम बाल-बाल बच गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार वाहन की तलाश में पुलिस जांच कर रही है।