जालौन में शुक्रवार को से एक 21 वर्षीय नवविवाहिता ने घरेलू कलह से परेशान होकर ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इस घटना से घर में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करते हुए नवविवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिस नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, उसकी 6 माह पहले ही शादी हुई थी, वही पिता ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
मामला डकोर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ऐर की है। बताया गया कि मध्य प्रदेश के छतरपु जनपद के ग्राम परी के रहने वाले राम मिलन ने अपनी 21 वर्षीय पुत्री रीना की शादी ग्राम ऐर के रहने वाले नीतू विश्वकर्मा से 6 माह पहले की थी, लेकिन 6 माह की शादी में रीना और उसके पति नीतू के बीच विवाद होने लगा, जिसको लेकर शुक्रवार को रीना ने घर पर घरेलू कलर के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इस घटना से पूरे घर में कोहराम और हड़कंप मच गया, घटना की जानकारी आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस के साथ-साथ रीना के मायके वालों को अवगत कराया, जानकारी मिलते ही डकोर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
वही जानकारी मिलने के बाद रीना के पिता राममिलन बेटी की ससुराल पहुंचे, जहां उन्होंने ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाया और बताया कि दहेज के लिए रीना को उसके ससुराल के लोग परेशान और प्रताड़ित करते थे, जहां दहेज न देने के कारण उसकी हत्या की गई।
फिलहाल इस मामले में डकोर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशिकांत का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जो तहरीर मिलेंगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।