जालौन में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के बीच जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार थाना दिवस में फरियादियों की शिकायतों को सुनने अचानक जालौन कोतवाली पहुंच गए, जहां उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना, साथ ही मौजूद अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा कि थाने में जो भी फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे, उसके साथ अच्छा आचरण किया जाए और उसकी शिकायत को गंभीरता से सुनकर उसका निस्तारण किया जाए। इस बीच जिलाधिकारी और एसपी के समक्ष 7 फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे,जिसमें 5 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
बता दे कि माह दूसरे और चौथे शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाता है, जिससे वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष थाना दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुना जा सके। वही पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के बीच जालौन की जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने जालौन कोतवाली पहुंचकर थाना दिवस में फरियादियों की शिकायतों को सुना जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के समक्ष 7 फरियादी अपनी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे, जिनका संज्ञान लेते हुए डीएम-एसपी ने मौके पर पांच का निस्तारण कर दिया, जबकि दो समस्याओं के निस्तारण के लिए अधीनस्थों को देते हुए निर्देश दिए कि उनका स्थलीय निरीक्षण कर दोनों शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण कर दिया जाए।
वहीं जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फरियादी यदि उनके पास शिकायत लेकर आता है तो उसकी शिकायत को गंभीरता से ले, साथ ही उसके साथ अच्छा व्यवहार अपनाए, इसके अलावा शासन की मंशा के अनुरूप सही से काम किया जाए, जिससे फरियादियों को बार-बार एक ही शिकायत के लिए चक्कर न लगाना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि घटनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया जाए, जिससे शिकायत का सही से निस्तारण हो सके।