जालौन में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से घर में कोहरा मच गया। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद मृतिका के शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतिका के पिता ने मौके पर पहुंचकर ससुरालीजन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दहेज की मांग पूरी न होने पर लाडली की हत्या कर दी।
घटना कैलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ऊंचागांव की है। यहां की रहने वाली दिलीप जाटव की 26 वर्षीय पत्नी प्रियंका ने संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जैसे ही परिजनों ने प्रियंका को कमरे में गेट के पास फांसी के फंदे पर झूलता देखा घर में कोहराम मच गया जिसे सुनकर आज पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने प्रियंका को फंदे पर झूलता हुआ देख पुलिस के साथ-साथ उसके मायके वालों को सूचना दी। जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी हुई, वह मौके पर पहुंची, मगर तब तक मृतिका का पति दिलीप कुमार अपने परिजनों के साथ मौके से फरार हो गया। वही मृतिका के पिता गजेंद्र निवासी खनुवां कोतवाली जालौन भी घटना की जानकारी पर मौके पर वह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया।
प्रियंका के पिता गजेंद्र ने बताया कि 12 मई 2018 को उसने अपनी बेटी की शादी दिलीप से की थी, मगर दिलीप और उसके परिवार के लोग लगातार दहेज की मांग कर रहे थे, कई बार दिलीप ने शराब के नशे में उसकी बेटी को पीटा, जिस पर कई बार पंचायतें भी हुई, मगर दिलीप में कोई सुधार नहीं आया। उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की हत्या करके फांसी के फंदे पर लटका दिया है।
वही इस मामले में कैलिया थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव बैस ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है, मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।