Monday, July 28, 2025
spot_img

जिला निर्वाचन अधिकारी की अनौखी पहल, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बैलगाड़ी से निकाली जागरूकता रैली, मतदाताओं को बांटे आमंत्रण पत्र

spot_img

जालौन में 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है, जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय द्वारा लगातार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार को अनोखी पहल शुरू की है, उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बैलगाड़ी के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली निकाली, साथ ही आमंत्रण पत्र छपवाकर घर-घर उनको बांटने का काम शुरू कर दिया है, जिससे 20 मई को ज्यादा से ज्यादा मतदाता पोलिंग बूथ पर मतदान कर सकें।

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने राजकीय मेडिकल कॉलेज से मतदाता जागरूकता बैलगाड़ी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, यह जागरूकता बैलगाड़ी रैली राजकीय मेडिकल कॉलेज होते हुए जिला सत्र एवं न्यायालय होते हुए अंबेडकर चौराहा पहुंची, यहां से रैली, शहीद भगत सिंह चौराहा होते हुए टाउन हॉल में समाप्त हुई। रैली में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कठपुतली नृत्य का आयोजन किया गया, साथ ही बैलगाड़ी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक किया गया, जिससे 20 मई को ज्यादा से ज्यादा मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंच सके।

मतदाता जागरूकता रैली के समापन अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडे ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि 20 मई को मतदान प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा बढ सके, इसके लिए सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है, आज बैलगाड़ी और कठपुतली नृत्य और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया, इसके अलावा जिलाधिकारी की पाती और आमंत्रण पत्र बटवा कर मतदाताओं को उनके घर-घर तक पहुंचा जा रहा है और उन्हें वोट डालने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है, जिससे वह पोलिंग बूथ पर पहुंच सकें। वहीं उन्होंने बताया कि बैलगाड़ी बुंदेलखंड का एक परिदृश्य है, बैलगाड़ी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा रहा है, क्योंकि बुंदेलखंड की कला एवं संस्कृति को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है,

इसके अलावा टोली बनाकर घर-घर लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करने की कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, समूहों के माध्यम से टोलिया बनाकर गांव-गांव में घूमकर मतदाताओं को जागरूक कर रही है, जिससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सके।

जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वही पुलिस वालों से भी अपील की वह ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!