Saturday, November 15, 2025
spot_img

जालौन में तीसरे दिन 1796 अभ्यर्थियों ने छोड़ी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा, अब 30 और 31 अगस्त को होगी परीक्षा

spot_img

जालौन में तीसरे दिन उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न हो गई है। दो दिन की तुलना करे तो जालौन में तीसरे दिन सबसे अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। जालौन में तीसरे दिन दोनों पालियों में 7344 अभ्यर्थियों में 5548 परीक्षार्थी परीक्षा देने अपने केंद्रों पर पहुंचे, जबकि 1796 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

जालौन में पहली पाली में आयोजित इस परीक्षा में 2748 उपस्थित और 924 अनुपस्थित, जबकि दूसरी पाली में आयोजित इस परीक्षा में 2800 उपस्थित और 872 अनुपस्थित रहे। जालौन में पहले दिन 2101 अभ्यर्थी और दूसरे दिन 1861 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी। अब पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा चार दिन बाद 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते डीएम,एसपी

उरई और जालौन में बनाए गए 13 परीक्षा केंद्रों पर उपस्थिति का विवरण इस प्रकार है:- 

  • आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज उरई में कुल परीक्षार्थी 480: पहली पाली में 363 उपस्थित, 117 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 383 उपस्थित, 97 अनुपस्थित।
  • आर्य कन्या इंटर कॉलेज उरई में कुल परीक्षार्थी 384 : पहली पाली में 302 उपस्थित, 82 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 296 उपस्थित, 88 अनुपस्थित।
  • डीएवी इंटर कॉलेज उरई में कुल परीक्षार्थी 192: पहली पाली में 141 उपस्थित, 51 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 139 उपस्थित, 53 अनुपस्थित।
  • डीवीसी कॉलेज उरई में कुल परीक्षार्थी 384: पहली पाली में 280 उपस्थित, 104 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 286 उपस्थित, 98 अनुपस्थित।
  • गांधी इंटर कॉलेज उरई में कुल परीक्षार्थी 360: पहली पाली में 266 उपस्थित, 94 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 272 उपस्थित, 88 अनुपस्थित।
  • गांधी महाविद्यालय उरई में कुल परीक्षार्थी 240: पहली पाली में 191 उपस्थित, 49 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 183 उपस्थित, 57 अनुपस्थित।
  • राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उरई में कुल परीक्षार्थी 240: पहली पाली में 189 उपस्थित, 51 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 173 उपस्थित, 67 अनुपस्थित।
  • राजकीय इंटर कॉलेज उरई में कुल परीक्षार्थी 384: पहली पाली में 257 उपस्थित, 127 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 279 उपस्थित, 105 अनुपस्थित।
  • राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में कुल परीक्षार्थी 192: पहली पाली में 151 उपस्थित, 41 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 145 उपस्थित, 47 अनुपस्थित।
  • छत्रसाल इंटर कॉलेज जालौन में कुल परीक्षार्थी 144: पहली पाली में 105 उपस्थित, 39 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 111 उपस्थित 33 अनुपस्थित।
  • पॉलिटेक्निक कॉलेज उरई में कुल परीक्षार्थी 192: पहली पाली में 140 उपस्थित , 52 अनुपस्थित। दूसरी पाली में 150 उपस्थित, 42 अनुपस्थित।
  • सनातन धर्म इंटर कॉलेज उरई में कुल परीक्षार्थी 240: पहली पाली में 183 उपस्थित, 57 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 191 उपस्थित, 49 अनुपस्थित।
  • सर्वोदय इंटर कॉलेज उरई में कुल परीक्षार्थी 240: पहली पाली में 180 उपस्थित, 60 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 192 उपस्थित, 48 अनुपस्थित।
spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!