जालौन के एक युवक की मध्य प्रदेश के भिंड जनपद में युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी, इस वारदात को युवकों ने तब अंजाम दिया, जब उसकी बाइक से एक साइकिल सवार युवक से टक्कर हो गई, जिस पर उसके साथियों ने पीट-पीटकर मार दिया, जबकि उसके साथी को घायल कर दिया, घटना की जानकारी पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है।
बताया गया कि रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुरा जागीर के रहने वाले हेमराज उर्फ पटेल (40 वर्ष) पुत्र जगराम व रामसिया पुत्र भगीरथ 55 वर्ष सोमवार को भिंड जनपद अपनी रिश्तेदारी में गया था, वह हनुमंतपुरा चौराहे से अपने गाँव सुल्तानपुरा जागीर बाइक से वापिस लौटकर आ रहे थे। रास्ते में वह भिंड जनपद के नौगांव के ग्राम चूरेपुरा के पास पहुंचे, तभी हेमराज की बाइक चूरेपुरा गाँव के साइकिल सवार लड़के से टकरा गई, जिस पर हेमराज व साइकिल सवार युवक में विवाद होने लगा, जिसे सुनकर चूरेपुरा गांव के लड़के एकत्रित हो गए और उन्होंने बाइक सवार हेमराज व रामसिया के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें ज्यादा चोट आने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई, जबकि रामसिया गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस घटना को देख वहां से निकलने वाले राहगीर मौके पर पहुंचे, और उनके द्वारा नोगाव थाना जिला भिण्ड को जानकारी दी। वह इसकी जानकारी हेमराज के घर पहुंची, पूरे घर में कोहराम मच गया और परिवार के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए है।