जालौन में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया, यहां शॉर्ट सर्किट के कारण एक छप्पर में आग लग गई, जिससे वह धू धू कर जल उठा। वहीं छप्पर के नीचे खेल रहे दो मासूम भाई उसकी चपेट में आ गए और उनकी जलकर मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही रामपुरा थाना पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पर जुटे हैं, साथ ही दोनों मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बहराई की है। इस गांव के रहने वाले दयाशंकर की 4 वर्षीय पुत्र कन्हैया तथा एक वर्षीय पुत्र सूरज दोपहर के वक्त घर के अंदर खेल रहे थे, इस दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण उनके घर के छप्पर में आग लग गई, जिस कारण छप्पर जलकर दोनों मासूम बच्चों के ऊपर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से दोनों मासूम बच्चे जल गए और उनकी मौके पर मौत हो गई, इस घटना को देख घर में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, बड़ी देर बाद इस आग पर काबू पाया जा सका और दोनों बच्चों को बाहर निकाला जा गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, वही सूचना मिलते ही माधौगढ़ तहसील के उप जिलाधिकारी सुरेश पाल के साथ क्षेत्राधिकारी राम सिंह और रामपुरा थाने की प्रभारी निरीक्षक संजीव कटियार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटे हैं, साथ उन्होंने दोनों मासूमों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वही जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है। वही इस हादसे के बाद मासूमों की परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।