जालौन में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिला, जहां गर्मी के कारण उरई के कोंच रोड स्थित मैकेनिक नगर में रखे एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल उठा, जिसे देख स्थानीय लोग दहशत में आ गए और उन्होंने तत्काल दमकल कर्मी तथा विद्युत विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग ने सप्लाई बंद करा दी, जिससे इलाके की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई, वहीं मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के कोंच रोड स्थित मैकेनिक नगर वार्ड नंबर 10 की है। यहां मैकेनिक नगर में लगे एक ट्रांसफार्मर में भीषण गर्मी के कारण आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिस कारण आसपास के लोग दहशत में आ गए, आग की लपटे इतनी विकराल थी कि ऊपर से निकली 11 केवीए लाइन भी प्रभावित हुई, जिस कारण आसपास के इलाके की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। आग की लपटों को बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल कर्मियों को सूचना दी, साथ ही विद्युत विभाग को इस बारे में अवगत कराया, इसके बाद विद्युत विभाग ने वहां की सप्लाई को बंद किया, साथ ही दमकल कर्मियों को जानकारी दी, जिस पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली, मगर ट्रांसफार्मर में लगी आग के कारण मैकेनिक नगर वार्ड नंबर 10 की पूरी सप्लाई बाधित हो गई है और पूरा इलाका अंधेरे में डूबा हुआ है।