जालौन में सवारी बैठाने को लेकर दो ऑटो चालक आपस में लड़ गए। इस दौरान उनके बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक ऑटो चालक ने दूसरे के ऊपर हॉकी से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में चोट लग गई और लहूलुहान हो गया और उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। इस मारपीट देखते हुए लोग दहशत में आ गए और भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने दोनों को अलग करने का प्रयास किया, मगर ऑटो चालक आपस में लड़ते रहे। इस बीच लोगों ने उनकी मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
मारपीट की घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उरई रोड स्थित देव नगर चौराहे पर बने पुलिस पिंक बूथ की है। जहां सवारियां बैठाने को लेकर दो ऑटो चालक में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि वह ऑटो चालक एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे, जिसे देखते हुए वहां से निकलने वाले लोगों का हुजूम उमर पड़ा, जिन्होंने पहले तो इन ऑटो चालकों को अलग करने का प्रयास किया, मगर ऑटो चालकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि वह एक दूसरे पर हॉकी से हमला करने लगे, जिसको देखते हुए मौजूद लोगों ने वहां से हटना ही मुनासिब समझा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनके बीच हो रही मारपीट को देखते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। लगभग 20 मिनट तक उनके बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। वहीं इस घटना के बारे में जालौन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पटेल से जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया फिर भी इस घटना के बारे में जानकारी ले रहे हैं।




