यूपी के जालौन में एक प्रेमी युगल की शादी कोतवाली में पुलिस की मौजूदगी में कराई गई। परिजन इस शादी का विरोध कर रहे तेज जिस पर प्रेमिका ने लड़के के परिजनों के खिलाफ पुलिस से शिकायत करते हुए शादी कराने की गुहार लगाई थी, जिसके बाद लड़के के परिजनों को बुलाया गया और दोनों की शादी रविवार को कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में कराई गई। जिस प्रेमी युगल की शादी कोतवाली में कराई गई उनके बीच बीते 4 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
मामला जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र का है। बताया गया कि कोंच नगर के गांधीनगर की रहने वाली युवती शालू वर्मा का नगर के ही गांधीनगर सिंह वाहिनी मंदिर के पास रहने वाले निष्कर्ष कुशवाहा उर्फ बॉबी से बीते 4 साल से प्रेम सम्बंध स्थापित था और दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का वादा किया था, लेकिन प्रेमी निष्कर्ष कुशवाहा की मां और परिजन इंटर कास्ट शादी के लिए तैयार नहीं थे, जबकि लड़का शादी करने के लिए तैयार था मगर परिजनों के दवाब के कारण वह शादी नहीं कर पा रहा था।
जिसके बाद शालू वर्मा ने कोंच कोतवाली में रविवार को प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय को इसकी शिकायत की, जिस पर पुलिस ने लड़की और लड़के पक्ष के लोगों को बुलाकर उनसे बात की, जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच सुलह समझौता हुआ और दोनो परिवार के लोग शादी के लिए तैयार हुए, जिसके बाद कोंच कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय के कक्ष में प्रेमी युगल के लिए फूलों की माला मंगवाई गई, जिसके बाद दोनों प्रेमी युगल में हसी खुशी एक दूसरे को माला पहनाई और युवक निष्कर्ष ने अपनी प्रेमिका शालू वर्मा के मांग में सुंदर भरकर शादी की और एक एक दूजे के हो गए, इस मौके कोंच कोतवाली के उपनिरीक्षक अनुराग राजन, संजीव तिवारी और लड़के तथा लड़की के परिजनों के साथ समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे है।