पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, लोग अलग-अलग तरीके से जन्माष्टमी का पर्व मना रहे हैं, कहीं पर दही हांडी फोड़ी जा रही है तो कहीं पर ब्रिज की तरह उत्सव मनाया जा रहा है। सोमवार को जालौन में जन्माष्टमी पर्व भी अलग तरीके से मनाया जा रहा है, यहां कोंच नगर की कान्हा गौशाला में विधि विधान से माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, एसडीएम ज्योति सिंह और सीओ अर्चना सिंह ने हवन किया साथ ही गाय का पूजन करते हुए उनका तिलक कर, माला पहनाकर चना, गुड़, फल खिलाकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया।
सोमवार को कोंच नगर पालिका क्षेत्र के हाटा स्थित कान्हा गौशाला में जन्माष्टमी के पर्व मनाने माधौगढ़ विधायक, पालिका अध्यक्ष, कोंच एसडीएम और सीओ पहुंची, जहां पर कान्हा गौशाला की व्यवस्था देखी, जिसके बाद विधि विधान से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गौशाला में हवन पूजन किया गया। हवन पूजन करने के बाद गौशाला की गाय का विधि विधान से पूजन किया और उन्हें गुड चना खिलाया गया।
इस अवसर पर माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने कहा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर गो पूजन करके गोवंशों को गुड़ चना खिलाया गया है, क्योंकि भगवान श्री कृष्ण को गायों से अयाधिक प्रेम था, इसीलिए सभी लोगों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा गौशाला में जन्माष्टमी का पर्व मनाया। वही पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा गाय को माता का दर्जा प्राप्त है और इनकी सेवा करना हम सबका धर्म हैं।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख रानी देवी, ईओ कोंच पवन किशोर मौर्य, आरआई सुनील, एसआई हरिशंकर निरंजन, राजेश्वरी यादव, सभासद ममता देवी वर्मा, दंगल यादव, विनोद सोनी, मनोज मौर्य, रामजी गुप्ता अशोक गुर्जर, विपिन निरंजन, अवधेश प्रधान पचीपुरी, नरेश वर्मा, शिवम ताम्रकार, राजा गुप्ता तीते, मनीष नगरिया, सभासद लकी दुबे, रघुवीर कुशवाहा, चिंटू शांडिल्य, विकास पटेल, अंकुश मनोज इकडया, राहुल वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।