Tuesday, November 11, 2025
spot_img

मलंगा नाले में डूबे युवक का गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव किया बरामद, रविवार शाम को पैर फिसलने से डूब गया था नाले में

spot_img

जालौन में रविवार शाम को पैर फिसलने के कारण एक 22 वर्षीय युवक नाले में गिर गया था, जिसके शव को सोमवार सुबह गोताखोरों की मदद से पुलिस ने बरामद कर लिया है। युवक का शव नाले की झाड़ियां में फसा था। गोताखोरों की मदद से सबको बाहर निकल गया जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामकुंड के पीछे से निकले मलंगा नाले का है। जहां रविवार शाम को एक युवक मलंगा नाले में पैर फिसलने से गिर गया था और पानी के तेज बहाव के कारण युवक नाले में बह गया था, जिसे देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे थे, जिन्होंने युवक को खोजने का प्रयास किया था, मगर युवक का कहीं पता न चलने पर तत्काल उरई कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी, सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के साथ दमकल कर्मियों की टीम भी मौके पर पहुंची थी। जिन्होंने युवक की खोजबीन के लिए जाल बिछाया था, मगर शाम अधिक हो जाने के कारण उसकी तलाश नहीं हो सकी थी।

सुबह से ही पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कराई, घटनास्थल से कुछ दूरी पर युवक का शव झाड़ियां में फंसा मिला, जिस पर गोताखोरों ने शव को पहले तो बाहर लाने का प्रयास किया, मगर पानी का बहाव अधिक होने के कारण उसको रस्सी और ट्यूब का सहारा लेकर बाहर निकालना पड़ा। पुलिस ने जिस युवक के शव को नाले से बाहर निकाला वह उरई कोतवाली क्षेत्र के सदनपुरी का रहने वाला है, जिसका नाम इकबाल मोहम्मद है। उसकी उम्र लगभग 22 वर्ष है।

वही बताया गया है कि वह अत्यधिक शराब पीता था, जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त भी वह शराब पिए हुए था, जिस कारण मलंगा नाले के किनारे बैठ गया था और जब वह उठने लगा तब पैर फिसलने से उसमें गिर गया था। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। वही इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!