Tuesday, December 24, 2024
spot_img

किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन के ट्रांसफर न मिलने पर गन्ना मंत्री ने जताई नाराजगी, कहा किसानों को न हो किसी प्रकार की समस्या

spot_img

जालौन के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के राज्यमंत्री जिले के।प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ने उरई के विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली, साथ ही उन्होंने ट्यूबवेल कनेक्शन में ट्रांसफार्मर वितरण में हो रही गड़बड़ी तथा समय से किसानों को सामान न मिलने पर नाराजगी जताई साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को ट्रांसफार्मर और सामान सही समय पर उपलब्ध कराया जाए, जिससे उन्हें परेशान न होना पड़े, वही उन्होंने परिवहन विभाग के खिलाफ भी नाराजगी जताई, साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना फिटनेस के जो भी वाहन चल रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें।

प्रभारी मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आम जनमानस के स्वास्थ्य, शिक्षा, भरण पोषण, आवास आदि से सम्बन्धित जितनी भी योजनाएं संचालित है, उन सबका लाभ प्रत्येक दशा में पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए। कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे तथा आम जनमानस में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। सम्बंधित विभागीय अधिकारीगण उनके विभाग से सम्बंधित योजनाओं के आच्छादन एवं प्रगति की गुणवत्ता का निरीक्षण गांव में जाकर करते रहें तथा लाभार्थियों का फीड बैक भी अवश्य प्राप्त करे। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित नए मानक के अनुसार जनपद, विकास खंड एवं ग्राम स्तर पर बैठक कर पूर्ण निष्पक्षता के साथ पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायत की गई कि किसानों को ट्रांसफार्मर नहीं दिए जा रहे हैं, न ही ट्यूबवेल का सामान दिया जा रहा है, जिस पर मंत्री ने नाराजगी जताई और विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को जितने भी ट्यूबवेल हैं और जिन किसानों के नंबर लगे हैं, उनको क्रमशः आवंटित किया जाए, यदि इसमें किसी प्रकार की हेरा फेरी या गड़बड़ी या रुपए लिए जाते हैं, तो उस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वही उन्होंने परिवहन विभाग पर भी नाराजगी जताई, उन्होंने कहा कि जितने भी ओवरलोड ट्रक निकल रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए, साथ ही बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के अगर शहर में स्कूल बस या अन्य वाहन चल रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, उन्होंने जिलाधिकारी और प्रमाण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पर विशेष अभियान चलाया जाए।

गन्ना मंत्री ने बेसिक विद्यालयों में कराया जा रहा कायाकल्प को लेकर जानकारी ली, जिस पर मानक के अनुरूप सभी बिंदुओं पर कायाकल्प का कार्य कराए जाए, साथ ही सभी विद्यालयों को बेसिक सुविधाओं से आच्छादित करने की कार्यवाही प्राथमिकता पर की जाए। प्रभारी मंत्री जी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की मंशा के अनुसार जो भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं और जितनी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों दिया जा रहा है, उनका प्रचार प्रसार भी कराया जाए साथ-साथ योजना का भी प्रचार प्रसार कराया जाए। जल निगम की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने अधिशाषी अधिकारी जल निगम को निर्देशित किया गया कि पानी सप्लाई के पाइप की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, साथ ही साथ सड़कों को तोड़कर जो पाइप डाल रहे हैं, उन सड़कों को समय से रिस्टोर कर दिया जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि मरीजों को बेहतर ईलाज मुहैया कराया जाए, मरीजों और उनके तीमारदारों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, साथ ही कहा कि कोई भी चिकित्सक अस्पताल के बाहर की दवा न लिखे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का बेहतर ईलाज किया जाए, अगर पात्र व्यक्ति आयुष्मान योजना से वंचित है तो उसका आयुष्मान योजना में रजिस्ट्रेशन करके उसका ईलाज तत्काल किया जाए। प्रभारी मंत्री ने जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस बैठक में गन्ना विकास राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने जनपद की दूसरी रेंक प्राप्त होने पर सभी सम्बंधित अधिकारियों को बधाई दी और जिन विभाग की प्रगति सन्तोष जनक न होने पर प्रगति में सुधार हेतु निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, उरई विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जल शक्तिमंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, ब्लाक प्रमुख जालौन राम राजा निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!