Tuesday, December 24, 2024
spot_img

सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बोले, राहुल अखिलेश बच्चा और खुद को बताया राजनीति का चच्चा, कहा सरकार बनी तो 5 साल में मिलेगी सभी को मुफ्त बिजली

spot_img

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को जालौन के उरई नगर पहुंचे, उन्होंने राहुल और अखिलेश यादव पर बयान देते हुए कहा कि दोनों बच्चा है जबकि वह चच्चा है। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि NDA गठबंधन इस बार 400 सीट जीतने जा रही है, क्योंकि NDA के घटक दल जनता के बीच रहकर उनकी समस्या को समझते है, जबकि INDI गठबंधन से जुड़ी पार्टियां जमीन पर जनता के बीच नहीं जाती है, इसीलिए इस बार फिर से केंद्र में NDA के नेतृत्व में मोदी सरकार बनने जा रही है।

ओम प्रकाश राजभर शुक्रवार को जालौन के उरई में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कालूराम प्रजापति के आवास पर उनकी मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुभसपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 6 महीने में सपा, बसपा और कांग्रेस जनता के बीच से दूर है, यह लोग कोई कार्यक्रम जनता के बीच में नहीं चलाते है। जबकि NDA गठबंधन के सभी घटक दल जनता के बीच जा रही है और उनकी समस्या को देख रही है।

शोकसभा में शामिल सुभसपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा, बसपा ने कांग्रेस के साथ मिलकर केंद्र व प्रदेश में मिली जुली सरकारें चलाई गई, मगर कभी महिलाओ को आरक्षण नहीं दिया, अगर NDA सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा में महिला आरक्षण पास करा दिया और अब वह जल्द ही लागू हो जायेगा।

यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से जब सवाल किया गया कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि इस बार एनडीए गठबंधन 150 पर सिमट जाएगा, जिस पर उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दोनों अभी बच्चे हैं, और हम दोनों के चच्चा है, वह एक भी बूथ पर नहीं गए हैं, केवल हवा में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों जमीनी स्तर पर नहीं है, जबकि एनडीए की सभी सहयोगी जमीन पर काम कर रहे हैं।

वही ओमप्रकाश राजभर से यह सवाल किया गया कि उनके बेटे घुटने पर बैठकर भाजपा कार्यकर्ताओं से माफी मांग रहे हैं, जिस पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सफाई देते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं रहा गया, विपक्ष जीतने के लिए नहीं लड़ रहा है, वह सिर्फ क्रिटिसाइज कर रहा है। प्रत्याशी अगर हाथ नहीं जोड़ेगा, घुटना नहीं टेककर वोट नहीं मांगेगा तो कौन उसको वोट देगा, यदि कोई ऐड कर वोट मांगेगा तो उसको वोट नहीं मिलेगा

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब भी कांग्रेस और सपा की प्रदेश में सरकार हुआ करती थी, यहां दंगे होते थे, आज 7 साल से प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार है एक भी दंगा नहीं हुआ है। आज गरीब कमजोर लोग महसूस कर रहे है कि प्रदेश में कानून का राज है। जनता को स्वास्थ्य बीमा आवास पेंशन राशन हर प्रकार की सुविधा दी जा रही है। मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई गई स्कीम के तहत बड़े से बड़े इलाज के लिए पैसे दिए जा रहे हैं।

वहीं उन्होंने कहा कि इस बार जब तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे तो पहला काम 5 साल के अंदर घरेलू बिजली का बिल सभी का माफ हो जाएगा, किसी को बिजली देना नहीं पड़ेगा, 5 साल के अंदर रोजगार परक शिक्षा दी जाएगी, जिससे उसके हाथ में होना होगा और उसे रोजी-रोटी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, जिससे उसे किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

वही जब ओमप्रकाश राजभर से सवाल किया गया कि विपक्ष आपको पलटू राम कहता है, इस पर उन्होंने कहा कि विपक्ष करें तो रासलीला और ओमप्रकाश राजभर करें तो कैरेक्टर ढीला, यह दोहरा चरित्र विपक्षी पार्टियों अपनाती हैं। सपा, कांग्रेस से गठबंधन करें या फिर बसपा से गठबंधन करें तो वह पलटू राम नहीं लगते हैं।

उन्होंने कहा कि तमाम पार्टियों गठबंधन इसलिए करती हैं कि गरीब कमजोर की लड़ाई को आगे बढ़ाया जा सके, इसीलिए उन्होंने भाजपा से गठबंधन किया है। वहीं उन्होंने कहा कि जनता इस बार चुनाव लड़ रही है और जनता ही एनडीए गठबंधन को जिताएगी, उन्होंने कहा कि 35 से 40 प्रतिशत आबादी है, वह राशन लेकर रोजी-रोटी चला रहे हैं।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!