जालौन में बुधवार देर शाम एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है, जहां रामपुरा थाना क्षेत्र में थाना पुलिस की सरपरती में खेले जा रही जुए की फड़ पर एसओजी टीम ने थाना पुलिस को बिना बताए एक घर में छापा मारते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लाखों रुपए की नगदी बरामद की है।
इस छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया, जैसे ही इसकी सूचना रामपुरा थाना पुलिस को हुई मौके पर पहुंच गई और जुआरियों को अपने साथ थाने ले आई, जहां सभी के खिलाफ युवा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। वही बताया गया है कि जिन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, उनके पास से लाखों रुपए बरामद किए है, लेकिन पुलिस ने अभी तक सही आंकड़ा नहीं बताया है।
मामला रामपुरा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर का है। यहां देवेंद्र सिंह राठौर के आवास पर बीते 4-5 माह से बाहर से आने वाले लोगों के द्वारा हुआ खेला जा रहा था और यह जुआ रामपुरा थाना पुलिस की सरपरस्ती में खेला जा रहा था, जहां पर लाखों रुपए का प्रतिदिन दाव लगाया जा रहा था, मगर रामपुरा पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी, जैसे ही इसकी जानकारी जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार को हुई, उन्होंने एसओजी टीम को बिना रामपुरा थाना पुलिस को बताए सुभाष नगर स्थित मोहल्ले में देवेंद्र सिंह राठौर की आवास पर छापा डलवाया, जहां से उन्होंने 17 लोगों को जीत हार की बाजी लगाते हुए ताश के पत्तों के साथ गिरफ्तार किया।
इस दौरान पुलिस ने लाखों रुपए भी मौके से बरामद किए है, जिस स्थान पर जुआ खेला जा रहा था, वहां नामी जुआरी खेलते पहुंचे थे, जिसमें कुछ लोग बाहर से भी आए हुए थे। जैसे ही एसओजी टीम द्वारा मारे गए छापे की जानकारी रामपुरा थाना पुलिस को हुई, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने सभी 17 लोगों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
वहीं पुलिस द्वारा आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया कि कितने लाख रुपए का जुआ पकड़ा है, इतना जरूर बताया कि 17 लोगों को जीत हार की बाजी लगाते हुए गिरफ्तार किया, जिनके पास से लाखों रुपए की नगदी है, जिसकी गिनती की जा रही है, वहीं पुलिस ने पकड़े गए जारी के साथ फोटो सेशन जरूर कर दिया है, मगर अभी तक सही आंकड़ा पकड़े गए रूपयों का नहीं दिया है। वही बताया जा रहा है कि पुलिस ने जो नगदी बरामद की हो उसका आंकड़ा 60 से 70 लाख रुपए हो सकता है, मगर अभी तक पुलिस ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है।