पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है, जालौन के उरई में एक पेड़ गुरु के नाम शासन की पहल के तहत राहिया स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में शिक्षक दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हर शिक्षक ने परिसर में एक पेड़ लगाया और उसकी जिम्मेदारी उठाने का प्रण लिया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने भी पौधरोपण कर अपने शिक्षकों को सम्मानित किया।
गुरुवार को शिक्षक दिवस के मौके पर उरई के सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ जिसमें एसडीएफओ प्रीति यादव ने कहा कि मौजूदा समय में पौधारोपण बेहद जरूरी है, क्योंकि वातावरण को संतुलित बनाए रखने में पेड़ पौधों का बहुत अधिक महत्व होता है जबकि डीएफओ प्रदीप कुमार ने कहा कि पेड़ पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा और देखभाल भी जरूरी है इसलिए जो भी पेड़ पौधे लगा रहे हैं उनका नियमित रूप से खाद्य पानी दिया जाए।
वहीं सीओ सिटी उमेश कुमार पांडे ने कहा कि पौधे हर उम्र के लोगों को पसंद आते हैं जिसकी जो भी पसंद हो वही पेड़ पौधा अपने आसपास लगाना चाहिए ताकि उस दिमागी तौर पर ताजगी मिलती है और शरीर स्वस्थ रहता है। जयपुरिया स्कूल के डायरेक्टर वेकार हैदर ने कहा कि जो भी पेड़ पौधे परिसर में लगाए गए हैं उनकी नियमित देखभाल होगी और समय-समय पर निरीक्षण होगा ताकि भविष्य में यह पेड़ पौधे स्कूल में आने-जाने वाले लोगों के साथ-साथ आसपास रहने वालों को भी फायदा पहुंचा सके।
इस मौके पर प्रिंसिपल थंपी राज डी, कोऑर्डिनेटर ममता यादव, एडमिन दानिश खान के साथ समस्त स्टाफ और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।




