उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा जालौन में दूसरे दिन सकुशल संपन्न हो गई है। पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देने 13 केंद्रों पर पहुंचे। दोनों शिफ्ट में आयोजित इस परीक्षा में 7344 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, दूसरे दिन 5483 अभ्यर्थी केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 1861 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शनिवार को आयोजित हुई इस परीक्षा में पहली पाली में 2717 उपस्थित और 955 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में 2766 उपस्थित और 906 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
उरई में बनाए गए आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में पहली और दूसरी पाली में 480-480 अभ्यर्थियों को देनी थी, जिसमें पहली पाली में 338 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 142 अनुपस्थित रहे, वहीं दूसरी पाली में 374 उपस्थित में 106 अनुपस्थित रहे। आर्य कन्या इंटर कॉलेज उरई में पहली और दूसरी पाली में 384-384 परीक्षार्थियों में पहली पाली में 282 परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 102 अनुपस्थित रहे, वहीं दूसरी पाली में 293 उपस्थित, 91 अनुपस्थित रहे।
डीएवी इंटर कॉलेज में 192 परीक्षार्थियों में पहली पाली में 156 उपस्थिति और 36 अनुपस्थित रहे, दूसरी पाली में 144 उपस्थित और 48 अनुपस्थित रहे। डीवीसी कॉलेज में 384 परीक्षार्थियों में पहली पाली में 298 उपस्थित और 86 अनुपस्थित, जबकि दूसरी पाली में 293 उपस्थित और 91 अनुपस्थित रहे।
इसी तरह गांधी इंटर कॉलेज में 360 परीक्षार्थियों में पहली पाली और दूसरी पाली में 256 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 104 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 265 अभ्यर्थी उपस्थित और 95 अनुपस्थित रहे। गांधी महाविद्यालय में 240 अभ्यर्थियों में 179 पहली पाली में उपस्थित, 61 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 189 उपस्थित और 51 अनुपस्थित रहे। इसी तरह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उरई में 240 अभ्यर्थियों में पहली पाली में 187 उपस्थित, 53 अनुपस्थित, जबकि दूसरी पाली में 177 उपस्थित 63 अनुपस्थित रहे।
राजकीय इंटर कॉलेज उरई में 384 परीक्षार्थियों में पहली पाली में 287 उपस्थित, 197 अनुपस्थित, जबकि दूसरी पाली में 286 उपस्थित और 98 अनुपस्थित रहे। मेडिकल कॉलेज उरई में 192 परीक्षार्थियों में 135 पहली पाली में उपस्थित, 57 अनुपस्थित। जबकि दूसरी पाली में 142 उपस्थित और 50 अनुपस्थित रहे। छत्रसाल इंटर कॉलेज जालौन में 144 परीक्षार्थियों में 106 उपस्थित, 38 अनुपस्थित, जबकि दूसरी पाली में 107 उपस्थित 37 अनुपस्थित रहे।
पॉलिटेक्निक उरई में 192 परीक्षार्थियों में पहली पाली में 147 उपस्थित, 45 अनुपस्थित रहे, वही दूसरी पाली में 154 उपस्थित, 38 अनुपस्थित रहे। सनातन धर्म इंटर कॉलेज उरई में 240 अभ्यर्थियों में पहली पाली में 171 उपस्थित, 69 अनुपस्थित जबकि दूसरी पाली में 167 उपस्थित 73 अनुपस्थित रहे। इसी तरह सर्वोदय इंटर कॉलेज उरई में 240 परीक्षार्थियों में पहली पाली में 175 उपस्थित और 65 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 175 उपस्थित और 65 अनुपस्थित रहे।