जालौन में 4 दिन पहले एक महिला का खेत में नग्न हालत में शव मिला था, जिसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या करने वाले का पुलिस ने हाफ एनकाउंटर करते हुए गिरफ्तार किया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर पुलिस हत्या का उद्देश्य नहीं बता सकती है, पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपी के घायल होने के कारण उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिस कारण उससे पूछताछ नहीं हो पाई है, पूछताछ के बाद हत्या का उद्देश्य बताया जाएगा।
बताने की कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उसरगांव में गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में एक अज्ञात विवाहित महिला का नग्न शव मिला था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला घोंटकर हत्या की बात प्रकाश में आई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी शिनाख्त करने के बाद पिता की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया था, इस क्लासी के लिए क्षेत्राधिकार कालपी डॉ देवेंद्र पचौरी के नेतृत्व में 6 टीमों का गठन किया गया था, जिस पर शुक्रवार देर रात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को हाफ एनकाउंटर करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या गांव के ही रहने वाले एक युवक चंद्रपाल उर्फ रण विजेंद्र पाल अहिरवार पुत्र तुलाराम ने की जो, घटना के बाद से ही फरार था और वह महिला के इर्द गिर्द ही रहता था। शुक्रवार रात करीब 12 बजे पुलिस को खबर मिली कि चंद्रपाल उर्फ रण विजेंद्र पाल अहिरवार कहीं बाहर भागने की फिराक में और उससे पहले अपने घरवालों से मिलने गांव आ रहा है जिस पर उसकी घेराबंदी शुरू की गई और सरसेला रोड पर पुलिस टीमों ने जब उसे रोका तो उसने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया।
जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसकी एक गोली चंद्रपाल के पैर में लगी और वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से पुलिस को अवैध असलहा, कारतूस, खोखा व बाइक बरामद हुई। एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में चंद्रपाल ने कबूला है कि उसने महिला की हत्या की है। फिलहाल उसे इलाज के लिए भेज दिया गया है और इलाज के बाद ही आगे की पूछताछ की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिस कारण उसे इलाज के लिए प्रथम दृष्टिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, अभी उससे सही से पूछताछ नहीं हो सकी है जिस कारण हत्या का मोटिव अभी पता नहीं चल सका है ठीक होने पर उससे पूछताछ की जाएगी जिससे हत्या का उद्देश्य पता चल सके।