उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग प्रयागराज द्वारा रविवार को आयोजित कराई गई राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल संपन्न हो गई है। 15 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 5952 परीक्षार्थी को परीक्षा देनी थी, लेकिन पहली शिफ्ट में 3856 और दूसरी शिफ्ट में 3876 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पहली शिफ्ट में 2096 और दूसरी शिफ्ट में 2076 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे, इस बीच कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों पारियों में अभ्यर्थियों की तलाशी लेने के बाद ही केंद्र में प्रवेश मिल सका।
वही जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार अपर जिलाधिकारी संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा और डीआईओएस राजकुमार पंडित द्वारा लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जिस कारण जनपद में नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न हो सकी।
बता दे कि जालौन जनपद में 15 केंद्र बनाए गए थे, जिसमें उरई में 12 केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, दयानंद वैदिक महाविद्यालय, कन्या इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, अचार्य नरेंद्र इंटर कॉलेज, गांधी इंटर कॉलेज, गांधी महाविद्यालय, राजकीय मेडिकल कॉलेज और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जबकि जालौन नगर में छत्रसाल इंटर कॉलेज और जालौन बालिका इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जबकि एक केंद्र आटा कस्बे के बेनी माधव तिवारी इंटर कॉलेज को बनाया गया था। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर 5952 परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए बुलाया गया था लेकिन सुबह की पहली पाली में 3856 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, जिसमें 2096 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे, जबकि दूसरी पाली में 3876 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी और 2076 परीक्षार्थी ही अपनी परीक्षा देने उपस्थित रहे।
परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को कड़ी सुरक्षा के बीच अंदर प्रवेश दिया गया इस दौरान उनकी सघन तलाशी भी ली गई, परीक्षार्थियों को किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अंदर नहीं ले जाने दिया, वही सभी परीक्षा केदो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे जिससे अभ्यर्थियों पर निगरानी रखी जा सके और नकल विहीन परीक्षा कराई जा सके।
वहीं नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए लगातार जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक डॉक्ट दुर्गेश कुमार के साथ अपर जिलाधिकारी संजय कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार पंडित द्वारा आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और राजकीय मेडिकल कॉलेज आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया, प्रशासन की मुस्तैदी के कारण पूरे जनपद में सकुशल परीक्षा संपन्न हुई, वही प्रशासन ने सभी आंसर शीट को सकुशल परीक्षा केंद्र से कोषागार में पहुंचा दिया है जिससे उन्हें सुरक्षित अपने स्थान कर पहुंचाया जा सके।