जनता अपने वोट से विधायक, सांसद जनप्रतिनिधि चुनती है, इसीलिए जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें और उसकी समस्या का निराकरण करें, इसके लिए सभी विभागों के विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभागों में एक हेल्प डेस्क बनाएं, जिससे जनता की समस्या को दर्ज कर उसकी समस्या का मौके पर जाकर निस्तारण किया जा सके।
यह बात उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड एवं पीआरडी राज्यमंत्री, जिले के प्रभारी धर्मवीर प्रजापति ने शुक्रवार को जालौन के उरई स्थित विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहीं।
होमगार्ड एवं पीआरडी राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सभी विभागों की समीक्षा बैठक की इस बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्या का प्रमुखता से ध्यान दिया जाए, क्योंकि यही जनता अपने वोट से विधायक, सांसद और सरकार चुनती है, इसीलिए जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए, इसके लिए सभी विभागों में एक हेल्प डेस्क बनाई जाए और जो भी व्यक्ति समस्या लेकर आता है, उस समस्या को दर्ज करते हुए अधिकारी स्थलीय निरीक्षण करे और उस समस्या का निस्तारण करें, साथ ही उसकी समीक्षा भी करें, इतना ही नहीं एक सप्ताह के अंदर शिकायत का निस्तारण भी किया जाए। वहीं उन्होंने पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जताई साथ ही कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने कार्यशैली में सुधार लाए।
होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की जो भी समस्याओं आती है, उनका निस्तारण किया जाए, इतना ही नहीं उन्होंने पीडब्ल्यूडी के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की 15 अक्टूबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए, इतना ही नहीं सड़कों की क्वालिटी भी बेहतर रहे, यदि उसमें किसी प्रकार की खामी पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए की बिजली कटौती की समस्या का निराकरण किया जाए, वहीं किसी भी उपभोक्ता को बेवजह परेशान न किया जाए, बता दे कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की गई थी कि बिजली विभाग के अधिकारी बेवजह उपभोक्ताओं को परेशान करते हैं, जिसको लेकर होमगार्ड राज्यमंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए।
इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ मूलचंद निरंजन, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान, जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे।