जालौन में मंगलवार रात को हुई मूसलाधार बारिश के कारण करई बांध का पानी ओवरफ्लो हो गया था, जिस कारण कोंच नगर से निकले मलंगा नाले में बाढ़ आ जाने से नगर के तीन मोहल्ले में जलभराव हो गया था, इसके बाद वहां रहने वाले लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी, जिसको ध्यान में रखते हुए कोंच नगर पालिका के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, ईओ पवन किशोर मौर्य ने ट्रैक्टर के माध्यम से उन इलाकों में भोजन के पैकेट पहुंचाए और बंटवाए, जिस इलाके में रहने वाले बाढ़ प्रभावित व्यक्ति को भूखा न सोना पड़े।
बता दें कि मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश के कारण कोंच नगर के गांधीनगर गोखले नगर और मालवीय नगर क्षेत्र से निकला मलंगा नाला उफान पर आ गया था, जिस कारण इन तीन मोहल्ले में 5 फीट तक सड़क पर पानी भर गया था, जिससे पानी वहां रहने वाले सैकड़ों लोगों के घरों में घुस गया था, इसके बाद एसडीएम कोंच ज्योति सिंह ने माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए सभी को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद नगर पालिका द्वारा कम्युनिटी किचन के माध्यम से उन प्रभावित लोगों को रात्रि के समय के लिए भोजन पैकेट उपलब्ध कराए। नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मौर्य के साथ वार्ड मेंबर तथा समाजसेवी ट्रैक्टर से भोजन के पैकेट लेकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे, और उन्होंने रात्रि के समय सभी लोगों को भोजन के पैकेट को बांटा, जिससे उन्हें भूखा न सोना पड़े। वहीं पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि वह नगर पालिका क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में सभी लोगों को हर संभव मदद दिलाएंगे, जिससे उन्हें किसी चीज की कमी न हो, जिनके घरों में पानी ज्यादा पहुंचा है, उनके लिए राहत शिविर बनाए गए हैं और उन्हें राहत शिविर में पहुंचाया गया है, साथ ही वहीं पर खाने की व्यवस्था भी की गई है।