जालौन जिले की पुलिस को एक बार फिर जुआ खेलते हुए लोगों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार शाम थाना जालौन की पुलिस टीम ने ग्राम ताबां में छापेमारी कर छह लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। मौके से कुल 14,860 रुपये की नकदी भी बरामद की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जालौन कोतवाली के उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ नियमित गश्त पर थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ताबां में कुछ लोग खुलेआम जुए का खेल खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक मय हमराह फोर्स के साथ तुरंत बताए गए स्थान पर पहुंचे और घेराबंदी कर छापेमारी की।
पुलिस ने मौके से छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान ब्रजराज पुत्र ज्वाला प्रसाद (उम्र 45 वर्ष), निवासी ग्राम ताबां, विकास पुत्र अनिल समाधिया (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम ताबां, श्यामजी पुत्र उमेंद्र (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम सिकरी राजा, कृष्ण कुमार सिंह पुत्र जगत सिंह (उम्र 29 वर्ष), निवासी ग्राम सुढार, सुरेन्द्र पचौरी पुत्र हरिबाबू (उम्र 35 वर्ष), निवासी ग्राम ताबां, मनीष पचौरी पुत्र लल्लू पचौरी (उम्र 28 वर्ष), निवासी ग्राम ताबां के रूप में हुई।
इन सभी के कब्जे से पुलिस ने मौके पर से कुल 14,860 रुपये की नकदी बरामद की, जो जुए में प्रयोग की जा रही थी। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में जुए व अन्य असामाजिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और किसी भी प्रकार की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।