जालौन में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जहां खेत के पास बने तालाब के नजदीक खेलते हुए 6 साल का मासूम डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी खेत पर कटाई करते समय परिजनों को हुई, हड़कंप मच गया। उन्होंने मासूम के शव को बाहर निकाला और बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया।
घटना कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम इटौरा बावनी की है। यहां के रहने वाले संजय यादव की पत्नी रोशनी अपने 6 वर्षीय पुत्र राज के साथ खेत पर खड़ी फसल को काटने गई थी। जब मां रोशनी फसल की कटाई करने लगी उसी दौरान उसका 6 वर्षीय पुत्र राज खेत पर ही खेलने लगा, खेलते खेलते राज नजदीक बने तालाब पर पहुंच गया, जहां वह गिर गया। जब काफी देर तक रोशनी को को अपना मासूम पुत्र राज दिखाई नहीं दिया तो मां चिंतित हुई और उसने परिजनों सहित अन्य लोगो से जानकारी ली, जिस पर सभी लोग मासूम को ढूढने लगे, मगर कुछ दूर पर बने तालाब में जब राज का शव तालाब में उतराता हुआ दिखाई दिया, तो सबके होश उड़ गये।
आनन फानन राज को तालाब से निकाला और उसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा लेकर आए, जहां डाक्टर ने जांच करने के बाद राज को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये ही उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विजय पांडेय ने कहा कि उन्हे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई फिर भी मामले के बारे में जानकारी की जा रही है।