यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शनिवार को जालौन पहुंचे, जहां उन्होंने देव नगर चौराहे पर लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को एक करने में सरदार पटेल का बड़ा योगदान था, उनके आदर्श पर चलना है।
इस दौरान उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिनकी सरकार में लोग टीका लगाने से डरते थे, जिस सरकार ने राम बारात और कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया था, जब से योगी सरकार आई है तब से राम बारात निकाली जा रही है और कावड़ यात्रा पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा होती है।
वही जो लोग महाकुंभ पर सवाल उठा रहे है, उन्हें पता है कि उनके पास कहने को कुछ नहीं है, जब से योगी सरकार आई है सनातन की रक्षा की जा रही है, मंदिरों का निर्माण कराया जा रहा है, अयोध्या प्रयागराज काशी हर जगह लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं, प्रदेश में आज हर जगह उत्सव मनाया जा रहा है। आज योगी सरकार के नेतृत्व में राम बारात निकाली जा रही है, मंदिरों में बम बम भोले के घोष लगाए जा रहे है।
देवनगर चौराहे पर सुंदरीकरण के बाद लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित की गई है। ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया। देव नगर चौराहे का नाम सरकार पटेल के नाम पर रखने और मूर्ति का अनावरण करने के बाद जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सरकार पटेल ने देश के विभिन्न हिस्सों को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया, और आज जिस एकता की हम बात करते हैं, वह उनकी मेहनत और दृष्टि का परिणाम है। मंत्री ने यह भी कहा कि आज भारत की एकता और सम्मान को मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया भर में पहचाना जा रहा है। मंत्री ने यह भी कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरदार पटेल के सपनों को साकार कर रहे हैं।
इस अवसर पर कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, और उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा ने भी सरदार पटेल के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए।
वही बाद में पत्रकारों से बात करते हुए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा भव्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, वही अखिलेश यादव जो सवाल भगदड़ पर उठा रहे है, सरकार ने घटना में मरने वालों का आंकड़ा जारी कर दिया है, इस घटना के बाद भी करोड़ों लोग महाकुंभ में स्नान करने आ रहे है, कांग्रेस नेतृत्व भी महाकुंभ में स्नान करने पहुंच रहा है महाकुंभ की तारीफ कर रहा है लेकिन जिनको खामियां निकालनी है वह अनर्गल आलाप करते रहते है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष की घोषणा पर बोलते हुए कहा कि जल्द ही होगी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों की घोषणा होगी, साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार पर बोलते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जल्द ही केंद्रीय नेतृत्व मंत्रिमंडल विस्तार करेगा।