Monday, July 28, 2025
spot_img

जालौन में सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत डीएम-एसपी और एमएलसी ने सुनी ग्रामीणों की समस्या, गांव में हुए कामों का किया सत्यापन

spot_img

जालौन में गुरुवार को नदीगांव विकासखंड में ग्राम पंचायत रवा में सरकार आपके द्वार, गांव की समस्या, गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं के सुना, जिसका शुभारंभ झांसी-जालौन-ललितपुर की एमएलसी रमा आरपी निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया, साथ ही ग्रामीणों से सीधे संवाद कर ग्राम पंचायत में हुए कार्यों का सत्यापन किया, साथ ही हैंडपंप, नाली, खड़ंजा, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, महिला सम्मान, महिला सुरक्षा, महिला सशक्तीकरण आदि व्यवस्थाओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली।

इस दौरान विधान परिषद सदस्य रमा आर.पी निरंजन ने जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार चाहती है कि गांव की शिकायत का समाधान गांव में ही हो ताकि आम व्यक्तियों को इधर-उधर न भटकना पड़े। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का बिना किसी भेदभाव के सभी पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम के समग्र विकास अंत्योदय के लक्ष्य प्राप्ति हेतु योजनाओं पर अधिक ध्यान देने के लिए निर्देशित किया।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, नारी सशक्तिकरण, साफ सफाई, पानी निकासी आदि बिंदुओं पर जो शिकायत व सुझाव प्राप्त हुए हैं, उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है, साथ ही सभी अधिकारी मौके पर ही जन समस्याओं व शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर समाधान कर रहे है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने ग्राम वासियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हर व्यक्ति की सुरक्षा और हर समस्या का हर संभव निदान किया जाएगा। केंद्र राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह के बृहस्पतिवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यो, निर्माण परियोजनाओं का निरीक्षण किया जाता है, जिसमे देखा जाता है कि सरकारी योजनाओ, परियोजनाओं का स्वरूप क्या है। जिससे जल्द से जल्द जनकल्याणकारी योजनाओं व परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके। आज यहां पर आने के बाद लोगो की समस्याओं व दूर-दराज से आए हुए प्रधान संगठन की समस्याओं व सुझाव प्राप्त हुए। उन्होंने बजट की समस्या को लेकर के जिला विकास अधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित कराए कि उपभोग प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाए, जिससे धनराशि के समय से प्राप्त होने में कोई परेशानी न हो।

उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से कहा कि आप अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में गो संरक्षण केंद्रों की और गोवंशों की देखभाल अच्छे से करें। विकास कार्य गुणवत्तापरक और पारदर्शी तरीके से कार्य कराए, आपकी जो भी शिकायते है उसका गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के तहत पात्र लाभार्थियों की सूची बनाई जाएगी और ग्राम पंचायतों पर चस्पा भी की जाएगी जिसमे पात्र लाभार्थी अपना नाम देख सकते है, अगर सूची में कोई भी आपत्ति होती है तो लिखित तौर पर आपत्ति दर्ज कराए। जिसका निराकरण करने के उपरान्त ही अंतिम सूची होगी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, मुख्यमंत्री जी के सख्त निर्देश है कि समस्या का गुणवत्तापरक निस्तारण हो, शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान हों जाए, तभी शिकायत अंतिम रूप से निस्तारित मानी जायेगी।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य के प्रतिनिधि आर पी निरंजन, उपजिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह, डी.सी.एन.आर.एल.एम महेंद्र चौबे, डीसी मनरेगा रामेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!