Tuesday, December 24, 2024
spot_img

जालौन में शराब के नशे में धुत होकर दो युवक ने एक युवक की बेरहमी से की हत्या, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में

spot_img

जालौन में हत्या की सनसनी खेज वारदात सामने आई है। यहां शराब पीने के दौरान दो युवकों में विवाद हो गया, इस विवाद में युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर दूसरे युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी, साथ ही शव घटनास्थल के बगल में बने प्लांट में फेंककर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने जांच करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, इतना ही नहीं इस वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

घटना कोटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सैदनगर की है। बताया गया कि ग्राम सैदनगर के रहने वाले राजपूत रायकवार व उसका साथी मिंटू रायकवर मंगलवार को बेतवा नदी में मछली पकड़ने गए थे, इसके बाद दोनों ने कुछ मछलियां बाजार में बेच दी और जो रुपये मिले तो उससे शराब खरीदी और एक बड़ी सी मछली बचाकर गांव ले आया, इसके बाद दोनों ने मछली बनाने के लिए गांव के ही 40 वर्षीय मुन्ना उर्फ नासिर जो कि लकड़ी के टाल पर लड़की कटान का काम करता था, उसे भी बुला लिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर देर रात तक शराब पी, जब तीनों नशे में हो गए तो मुन्ना ने शराब के नशे में किसी बात को लेकर राजपूत रायकवार को गाली देना शुरु कर दिया, जिससे राजपूत रायकवार ने मुन्ना के साथ मारपीट कर दी, इस पर मुन्ना ने राजपूत रायकवार को पटक दिया, जिस पर मिंटी राजपूत ने मुन्ना उर्फ नासिर के पैर पकड़ लिए और राजपूत रायकवार ने उसके सिर पर कई प्रहार कर दिए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मुन्ना की मौत के बाद मिंटू रायकवार अधिक नशे में होने के कारण वह वहीं सो गया, जबकि राजपूत रायकवार मुन्ना का शव बगल के प्लाट में फेंककर भाग गया। बुधवार की सुबह जब ग्रामीणों ने मुन्ना का शव प्लाट में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी, हत्या की जानकारी मिलते ही कोटरा थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचने जिन्होंने साक्ष्य संकलित किए, साथी इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वही इस मामले में जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि एक प्लाट में शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी, पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुटी है, साथ ही दो युवकों के हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!