जालौन में एक कलयुगी पुत्र ने शराब के नशे में अपने बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट करते हुए जानवरों जैसा रवैया अपनाकर उसका पैर चबा लिया, जिससे पैर का बुरी तरह से जख्मी हो गया। इस घटना को देख परिजन और आस पड़ोस के लोगों दहशत में आ गए, जो मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर वारदात को अंजाम देने के बाद कलयुगी पुत्र मौके से फरार हो गया।
लहूलुहान हालत में देखते हुए परिवार के लोगों ने बुजुर्ग को लहूलुहान हालत में देखा तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं चिकित्सकों ने बुजुर्ग की हालत देखते का प्रथम उपचार करने के बाद उरई जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही इसकी शिकायत बुजुर्ग की बेटी ने पुलिस से की।
घटना माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रामपुरा रोड स्थित उप जिलाधिकारी आवास के पास की है। यहां एसडीएम आवास के पास छोटेलाल (60 वर्ष) पुत्र हरदयाल लोहा पीटकर अपना और परिवार का भरण पोषण करने में जुटा था। मंगलवार शाम को उसका पुत्र मंगल शराब के नशे में धुत होकर आया और पिता से झगड़ा करने लगा, जिस पर उसके पिता ने उसे भाग जाने के लिए कहा, जिस पर उसने पहले तो पिता के साथ मारपीट की और फिर जानवरों की तरह रवैया अपनाते हुए पैर में काट लिया, जिससे पैर दाहिने पैर का मांस निकल आया और उसमें गहरा घाव हो गया, जिससे छोटेलाल ने चिल्लाना शुरू किया, जिसे सुनकर परिवार के अन्य लोग तथा आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर कलियुगी पुत्र मंगल मौके से भाग गया।
जहां छोटेलाल को गंभीर रूप से घायल देखते हुए तत्काल उसे लहूलुहान हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वही पैर में गहरे घाव के चलते डॉक्टर ने प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही घायल की पुत्री पदमा ने अपने भाई मंगल के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी हैं।
इस मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप गौतम का कहना हैं कि मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही आरोपी पुत्र को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।