जालौन में शुक्रवार दोपहर से घर से गायब हुए एक 19 वर्षीय युवक का शव शनिवार को गांव के बाहर बगीचे में फांसी पर लटका मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना के बारे में तब जानकारी मिली, जब स्थानीय लोग खेत की तरफ जा रहे थे, जिन्होंने शव को फंदे पर लटका देखा, तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिससे उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो सके।
मामला माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिहौनी के मजरा बसोरे का पुरा का है। यहां के रहने वाले बलबीर के 19 वर्षीय पुत्र रामजी उर्फ सत्यम सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार की दोपहर में घर में किसी को भी बिना बताए हाफ पेंट व शर्ट पहनकर घर से निकाल गया था, घरवालों ने उसको कई जगह खोजा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। शनिवार को उसका शव घर से सौ मीटर दूरी पर बगीचा में आम के पेड़ से रस्सी का फंदे पर लटका मिला। जब बगीचे में गांव के लोग घूमने गए, जहां ग्रामीणों ने उसके शव को पेड़ से युवक के शव को लटका देखा तो हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस व परिजनों को सूचना दी, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता बलबीर सिंह, मां रेखा देवी व भाई शिवेंद्र सिंह का इस घटना के बाद रो रोकर बुरा हाल है।
वही कोतवाल पप्पू सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे युवक की मौत का कारण स्पष्ट हो सके।