जालौन में शुक्रवार देर शाम को कोंच उरई रोड पर रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां तेज रफ्तार PMJKY जिलाध्यक्ष लिखी कार एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, इस हादसे में बाइक सवार युवक की उछलकर सड़क पर गिरकर घायल हो गया, घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने एंबुलेंस तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एंबुलेस नहीं पहुंची, जिस कारण युवक की मौत हो गई। वहीं जानकारी पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने सड़क पर घायल पड़े बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया, मगर चिकित्सकों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया।
घटना कोंच कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोंच-उरई मार्ग स्थित ग्राम पड़री की है। जहां शुक्रवार की देर शाम को कोंच कोतवाली के नहर कॉलोनी के पास रहने वाला राहुल उर्फ छोटू पुत्र सेवाकरण उरई से बाइक UP 92 AP 4388 से अपने घर कोंच आ रहा था, जब बाइक सवार राहुल जैसे ही कोंच के नजदीक ग्राम पड़री के पास पहुंचा तभी विपरीत दिशा से जिलाध्यक्ष PMJKY लिखी तेज रफ्तार कार UP 93 Y 3435 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक राहुल उछलकर सड़क किनारे झाड़ियों में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद कार भी सड़क किनारे झाड़ियों में चली गई, साथ ही उसमें सवार लोग मौके से भाग गए। वहीं हादसे को देख आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिन्होंने एंबुलेंस के साथ स्थानीय पुलिस को सूचना दी, लेकिन डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची, तभी एट से कोंच आ रही सीओ अर्चना सिंह को सूचना मिली वह तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और पुलिस गाड़ी से सड़क कर लहूलुहान हालत में पड़े बाइक सवार युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वही बताया गया कि मृतक बाइक सवार राहुल उर्फ छोटू पुत्र सेवाकरण ट्रक चालक था और वह उरई में ट्रक खड़ा कर अपने घर आ रहा था, उसी से वह अपने पूरे परिवार का भरण पोषण कर रहा था वही इस घटना के बाद पूरे घर में मातम छाया हुआ है। वही घटनास्थल पर सीओ अर्चना सिंह के साथ कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय, सागर चौकी प्रभारी अवनीश पटेल, सुरई चौकी प्रभारी विपिन द्विवेदी मौके पर मामले की जांच में जुटे हैं। वही सीओ अर्चना सिंह का कहना है कि कार सवार की नंबर के आधार पर तलाश की जा रही है।