जालौन में विकास खंड के ग्राम पंचायत कुठौंदा बुजुर्ग में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में ‘गांव की समस्या, गांव में समाधान’ जनचौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि योजना और स्वच्छ भारत मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर पात्र लाभार्थी को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीएम ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए, जिनमें फार्मर रजिस्ट्री बढ़ाने, नमामि गंगे पेयजल योजना के तहत क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, गांव में खेल का मैदान बनाने और गरीब व्यक्तियों की सूची पंचायत भवन के बोर्ड पर प्रदर्शित करने के निर्देश शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जनचौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को सीधे प्रशासन तक पहुंचाना और उनका त्वरित समाधान करना है।
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, उप जिलाधिकारी विनय कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज अवस्थी और जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।