जालौन में शुक्रवार शाम को दबंग का कहर देखने को मिला, जिससे टक्कर होने कर एक ई-रिक्शा चालक को बीच सड़क कर बेरहमी से पीटा, इतना ही नहीं उसे सड़क पर बड़ी देर तक घसीटा रहा, जिससे इलाके में दहशत फैल गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई, मगर कोई भी व्यक्ति ई-रिक्शा चालक को बचाने नहीं पहुंचा। वही दबंग द्वारा की जा रही घटना का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया।
मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंबेडकर चौराहे का है। बताया गया है कि सड़क पर जा रहे एक व्यक्ति को ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद उसे व्यक्ति ने अपना आपा खोते हुए ई रिक्शा चालक को पकड़ लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी, इस घटना को देख वहां से निकलने वाले लोग दहशत में आ गए और उनकी भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी भी व्यक्ति ने ई-रिक्शा चालक को बचाने का प्रयास नहीं किया, वहीं दबंग व्यक्ति ई-रिक्शा चालक को बेरहमी से सड़क पर कई मीटर तक घसीटा।
इस दौरान वहां मौजूद पीआरडी के जवान मूक दर्शक बने यह पूरा तमाशा देखते रहे, लेकिन कुछ लोगों द्वारा इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया इस वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से ई रिक्शा चालक को एक दबंग सड़क पर घसीट रहा है, इस बीच वाहनों चालक भी खड़े है और वह सिर्फ तमाशा देख रहे हैं।
वहीं इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने उरई कोतवाली पुलिस को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिस पर उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी मामले की जांच कर रहे हैं, कि किस व्यक्ति द्वारा ई-रिक्शा चालक को पीटा गया और किस कारण उसके साथ यह घटना घटित हुई है।