सोशल मीडिया के दौर में युवाओं पर रील की खुमारी लगातार छाई हुई है, ऐसे में वह कानून की धज्जियां उड़ाने से चूक नहीं रहे है, ऐसा ही नजारा जालौन में देखने को मिला, यहां एक युवती लगातार यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ा रही है, जो लगातार सोशल मीडिया में स्कूटी से स्टंट करने की वीडियो डाल रही है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इन वीडियो के सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बावजूद भी यातायात पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है।
मामला जालौन की उरई कोतवाली क्षेत्र का है। यहां करमेर रोड पर रहने वाली एक युवती द्वारा लगातार यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, वह स्कूटी पर कभी दुल्हन के लिबास में, तो कभी मिनी स्कर्ट में तो कभी जींस टॉप में स्टंट करते हुए बिना हेलमेट के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर रही है, इस दौरान उसके द्वारा लगातार यातायात नियमों की धज्जियां बनाई जा रही हैं, इसके बावजूद भी यातायात पुलिस द्वारा उसके खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
युवती द्वारा स्कूटी UP 92 AM 6812 से यह वीडियो बनाए गए हैं, जब भी युवती द्वारा अपने स्कूटी से स्टंट करते हुए वीडियो बनाए गए हैं, उनमें कभी भी उसके द्वारा हेलमेट नहीं पहना गया है, जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि वह भी सड़क पर लहराते हुए गाड़ी चल रही है उसकी एक नहीं दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड है, लेकिन इसके बाबजूद न तो ट्रैफिक पुलिस और न ही जालौन की उरई पुलिस द्वारा कभी भी कोई कार्रवाई की गई है, फिलहाल अब यह देखना है कि पुलिस स्कूटी पर स्टंट करने वाली युवती के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।